Indian history most important facts - भारतीय इतिहास के महत्वपूर्ण तथ्य
Indian history most important facts - भारतीय इतिहास के महत्वपूर्ण तथ्य
1.गयासुद्दीन तुगलक दिल्ली के सिहांसन पर कब बैठा ?- 8 सितम्बर, 1320 ई.
2. दिल्ली के सिहांसन पर बैठने से पहले गयासुद्दीन तुगलक का नाम क्या था ?
- गाजी मलिक अथवा तुगलक गाजी
3. तुगलक वंश के संस्थापक का श्रेय किसे जाता हैं ?
- गयासुद्दीन तुगलक
4. किस शासक ने मंगोलों के आक्रमणों को 29 बार विफल किया था ?
- गयासुद्दीन तुगलक
5. मंगोलों के आक्रमणों को 29 बार विफल करने के कारण गयासुद्दीन
को कौनसी उपाधि दी गयी ?
-मलिक-उल-गाजी
6. वह प्रथम सुल्तान जिसने अपने नाम के साथ गाजी जोड़ा था ?
- गयासुद्दीन
7. गाजी का अर्थ क्या होता हैं ?
- काफिरों का वध करने वाला
8. ‘हुनूज दिल्ली दूर अस्त’ गयासुद्दीन को किसने कहा था ?
- निजामुद्दीन औलिया
9. गयासुद्दीन ने दिल्ली के पास स्थित पहाड़ियों के पर रोमन शैली
में किस नविन नगर को बसाया था ?
-तुगलकाबाद
10. अलाउद्दीन की किस कठोर नीति के विरुद्ध गयासुद्दीन ने उदारता की नीति
अपनाया था ?
-मध्यपंती नीति अथवा रस्म-ए-मियान
11. गयासुद्दीन की मृत्यु कब हुई ?
- 1325 ई.
मुहम्मद बिन तुगलक
12. गयासुद्दीन तुगलक की मृत्यु के बाद उसका अधिकारी कौन बना ?
- मुहम्मद बिन तुगलक (जूना खां)
13. मुहम्मद बिन तुगलक का मूल नाम क्या था ?
- उलुग खां
14. सल्तनत काल का सर्वाधिक विवादस्पद सुल्तान कौन था ?
- मुहम्मद बिन तुगलक
15. भारतीय इतिहास में किस सुल्तान को पागल, सनकी और रक्तपिपासु
नाम से जाना जाता हैं ?
-मुहम्मद बिन तुगलक
16. योग्यता के आधार पर लोगों के बीच पदों का आवंटन करने वाला
प्रथम सुल्तान कौन था ?
-मुहम्मद बिन तुगलक
17. मुहम्मद बिन कृषि के विकास के लिए किस विभाग की स्थापना की थी ?
- अमीर-ए-कोही
18. ‘शाहनामा’ किसके द्वारा रचित पुस्तक हैं ?
- अलबरुनी
19. ‘फतवा-ए-जहाँदारी’ किसके द्वारा रचित पुस्तक हैं ?
- जियाउद्दीन बरनी
20. ‘शाहनामा’ और ‘फतवा-ए-जहाँदारी’ पुस्तक से किसकी जानकारी मिलती हैं ?
- मुहम्मद बिन तुगलक कालीन इतिहास
21. ‘किताब-उल-रेहला’ के रचयिता का नाम क्या हैं ?
- इब्नबतूता
22. मुहम्मद बिन तुगलक अपनी राजधानी दिल्ली से कहाँ स्थान्तरित किया था ?
- देवगिरी
23. मुहम्मद बिन तुगलक ने देवगिरी का नाम बदलकर नया नाम क्या रखा ?
- दौलताबाद
24. मुहम्मद बिन तुगलक को ‘दुनिया का खान’ किस अभिलेख में कहा गया हैं ?
- राजमुंदरी के अभिलेख में
25. इब्नबतूता कौन था ?
- अफ़्रीकी यात्री
26. इब्नबतूता भारत कब आया था ?
- 1333 ई.
27. मुहम्मद बिन तुगलक ने ‘दिल्ली का काजी’ किसे बनाया ?
- इब्नबतूता को
28. इब्नबतूता राजदूत के रूप में चीन कब गया था ?
- 1342 ई.
29. इब्नबतूता के किस लिखित पुस्तक से मुहम्मद बिन तुगलक के
शासन-काल की घटनाओं का वर्णन मिलता हैं ?
-रेहला
30. किसके शासन काल में सबसे ज्यादा विद्रोह हुये हैं ?
- मुहम्मद बिन तुगलक
31. दक्षिण भारत में किन दो भाइयों ने विजयनगर राज्य की स्थापना की थी ?
- हरिहर एवं बुक्का
32. विजयनगर राज्य की स्थापना कब हुई थी ?
- 1336 ई.
33. महाराष्ट्र में बहमनी राज्य की स्थापना किसने की थी ?
- अलाउद्दीन बहमन शाह
34. बहमनी राज्य की स्थापना कब हुई थी ?
- 1347 ई.
35. मुहम्मद बिन तुगलक किसका शिष्य था ?
- शेख अलाउद्दीन
36. मुहम्मद बिन तुगलक किस उपाधि को धारण किया था ?
- अलसुल्तान जिल्ली अल्लाह
37. आदिलाबाद का किला और जहाँपनाह नगर का निर्माण किसने करवाया था ?
- मुहम्मद बिन तुगलक
38. वारंगल राज्य की स्थापना किसने किया था ?
- कान्हा नायक
39. मुहम्मद बिन तुगलक बहुत विद्वान था I उसने किस पुस्तक की रचना की थी ?
- इंशा-ए-महरू
40. मुहम्मद बिन तुगलक के कितने महत्वकांक्षी योजनाए असफल रही ?
- 4
41. असफताओं का बादशाह किसे कहा जाता हैं ?
- मुहम्मद बिन तुगलक
42. वह प्रथम सुल्तान जो हिन्दुओ के पर्व-त्योहारों में भाग लिया ?
- मुहम्मद बिन तुगलक
43. मुहम्मद बिन तुगलक की मृत्यु कब हुई ?
- 20 मार्च, 1351 ई.
44. मुहम्मद बिन तुगलक के मृत्यु पर इतिहासकार बरनी ने क्या लिखा ?
- “अंततः लोगों को उससे मुक्ति मिली और उसे लोगों से"
खिजली वंश
1.बलबनी वंश के अंतिम शासक शम्सुद्दीन की हत्या किसने की ?
- जलालुद्दीन फिरोज खिजली
2. शम्सुद्दीन की हत्या कब हुई ?
- 13 जून 1290 को
3. खिजली वंश की स्थापना किसने किया ?
- जलालुद्दीन फिरोज खिजली
4. जलालुद्दीन ने किस शहर को अपनी राजधानी बनाया ?
- किलोखरी
5. शासक बनते समय जलालुद्दीन की आयु कितनी थी ?
- 70 वर्ष
6. वह प्रथम सुल्तान कौन था जिसने हिन्दुओं के प्रति उदार दृष्टिकोण अपनाया था ?
- जलालुद्दीन
7. जलालुद्दीन ने किस ईरान के धार्मिक फकीर को हाथी के पैरों से कुचलवा दिया था ?
- सीदी मौला को
8. जलालुद्दीन की हत्या किसने की ?
- उसके भतीजे और दामाद अलाउद्दीन खिजली
9. जलालुद्दीन की हत्या कब हुई ?
- 1296 ई.
अलाउद्दीन खिजली
10. अलाउद्दीन खिजली के शासनकाल की विस्तृत जानकारी किस रचना से मिलती हैं ?
- ख़जा-ए-नुल-फुतूह
11. “ख़जा-ए-नुल-फुतूह” किसके द्वारा रचित हैं ?
- अमीर खुसरो
12. अलाउद्दीन सुल्तान कब बना ?
- 22 अक्तूबर, 1296 ई.
13. अलाउद्दीन के बचपन का नाम क्या था ?
- अली और गुरशास्य
14. अलाउद्दीन अपनी राजधानी कहाँ स्थापित किया ?
- सिरी (दिल्ली के पास)
15. मंगोलों के खतरे से निपटने के लिए किस नीति को अपनाया ?
- “रक्त और तलवार’
16. “रक्त और तलवार’ किसकी नीति थी ?
- बलबन की
17. अपनी सेना को नकद वेतन देना किसने शुरू किया था ?
- अलाउद्दीन खिजली
18. स्थानीय सेना की नींव किसने रखी थी ?
- अलाउद्दीन खिजली
19. किसके शासनकाल में मुस्लिम राज पुरे भारत में फैल गया ?
- अलाउद्दीन खिजली
20. घोड़ों को दागने और सेना की हुलिया लिखने की प्रथा किसने शुरू की ?
- अलाउद्दीन खिजली
21. अलाउद्दीन के शासनकाल की प्रमुख विशेषता क्या थी ?
- बाजार व्यवस्था
22. वह पहला सुल्तान कौन था जिसने भूमि के वास्तविक उत्पादन पर
राजस्व निर्धारित किया था ?
-अलाउद्दीन
23. बाजार-नियंत्रण तथा माप-तौल पर नजर रखने वाले अधिकारी क्या कहलाते थे ?
- मुहतसिब
24. “मूल्य नियंत्रण प्रणाली” किसके शासनकाल में लागू किया गया था ?
- अलाउद्दीन
25. दिल्ली सल्तनत का प्रथम शासक कौन था, जिसने दक्षिण भारत में अपनी
विजय पताका फहराई ?
- अलाउद्दीन खिजली
26. मलिक काफूर कौन था ?
- अलाउद्दीन का सहायक
27. मलिक काफूर किस धर्म से था ?
- हिन्दू
28. “हजार दिनारी” किसे कहा गया ?
- मलिक काफूर
29. किसके नेतृत्व में खिजली सेना ने देवगिरी, वारंगल, द्वारसमुद्र, मालाबार और मथुरा
को विजित कर दिल्ली सल्तनत के अधीन कर दिया था ?
- मलिक काफूर
30. जहार खम्भा महल, अलाई दरवाजा और जमैयत खाना मस्जिद का निर्माण
किसने करवाया था ?
- अलाउद्दीन खिजली
31. अलाउद्दीन ने स्वयं को किस उपाधि से विभूषित किया करवाया था ?
- सिकंदर-ए-सानी
32. गैर मुस्लिमों से जजिया कर और मुस्लिमों से जकात कर वसूलने की
प्रथा किसने चलाई थी ?
- अलाउद्दीन
33. राशनिंग व्यवस्था किसने लागू की थी ?
- अलाउद्दीन
34. अलाउद्दीन खिजली के दरबार के प्रमुख विद्वान् कौन-कौन थे ?
- अमीर खुसरों और हसन देहलवी
35. अमीर खुसरो की प्रसिद्ध रचना कौन हैं ?
- खजायनुल-फुतूह
36. “दीवान-ए-रियासत” किसे नियुक्त किया गया था ?
- मलिक याकूब
37. अलाउद्दीन द्वारा स्थापित सूचना दाताओं को क्या कहा जाता था ?
- बरीद
38. अलाउद्दीन की मृत्यु कब हुई ?
- 5 जनवरी, 1316
39. अलाउद्दीन की मृत्यु किस कारण हुई ?
- जलोदर रोग से
40. अलाउद्दीन के मृत्यु के बाद कौन सुल्तान बना ?
- 5-6 वर्षीय पुत्र शिहाबुद्दीन
नोट:- शिहाबुद्दीन को सुल्तान बनाकर मलिक काफूर ने सत्ता के सारे अधिकार
अपने हाथों में ले लिया I
41. अलाउद्दीन के तीसरे पुत्र का नाम क्या था ?
- मुबारक खिजली
42. मलिक काफूर की हत्या किसने की ?
- मुबारक खिजली
43. मुबारक खिजली दिल्ली के सल्तनत पर कब बैठा ?
- 19 अप्रैल, 1613
44. कुतुबुद्दीन मुबारक खिजली किसकी उपाधि धारण की थी ?
- खलीफा
45. स्वयं को इस्लाम धर्म का सर्वोच्च प्रधान और ‘स्वर्ग तथा पृथ्वी के
अधिपति का खलीफा’ किसने घोषित किया था ?
- मुबारक खिजली
46. मुबारक खिजली का वजीर का नाम क्या था ?
- खुशरा खां
47. मुबारक की हत्या किसने और कब की ?
- खुशरा खां, 15 अप्रैल, 1320
48. मुबारक की हत्या के बाद दिल्ली का सुल्तान कौन बना ?
- खुशरा खां
49. खिजली वंश का अंत कबहुआ ?
- 5 सितम्बर, 1320
50. खुशरा खां किससे पराजित हो गया ?
- गाजी मलिक
Comments
Post a Comment